Thursday, 9 February 2023

एनएमआईएमएस ने अपना कैंपस खोल कर बनी चंडीगढ़ की पहली निजी यूनिवर्सिटी: सारंगपुर में यूटी प्रशासन के ड्रीम प्रोजेक्ट-एजुकेशन हब बनाने को मिली और मजबूती

By 121 News
Chandigarh, Feb.09, 2023:-
चंडीगढ़, यूटी प्रशासन के ड्रीम प्रोजेक्ट - सारंगपुर में एज्यूकेशन हब के पहले संस्थान नर्सी मूंजी के विधिवत रुप से कैंपस संचालन के साथ उत्तरी भारत में दस्तक दे दी है। प्रोफेशनल एज्यूकेशन के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित संस्थान - 'नर्सी मूंजी इंस्टीच्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज' (एनएमआईएमएस) स्थानीय युवाओं के साथ साथ सीमावर्ती पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिये कई आकर्षक कोर्सिस पेश कर रहा है। देश भर में अपने आठ इस्टीच्यूट में खोलने के बाद चंडीगढ़ में अपर नार्थ का यह पहला इंस्टीच्यूट हैं जबकि चंडीगढ़ की पहली निजी युनिवसिर्टी है।

सारंगपुर स्थित अपने नवनिर्मित कैंपस में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये इंस्टीट्यूट की निदेशिका डाॅ जसकिरण कौर ने बताया कि यह कैंपस इस क्षेत्र के लिये आपार संभावनाएं लाया है और निकट भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नये मापदंड स्थापित करेगा। कैंपस में विभिन्न प्रोग्रामों सहित कॉमर्स, लॉ और इंजीनियरिंग इन डेटा साईंस भी शामिल है।

उन्होंनें बताया कि एनएमआईएमएस का चंडीगढ़ कैंपस समूह के 41 साल से अधिक पुरानी विरासत को जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है और वे अपने छात्रों को सफल होने और कल के नेतृत्व (लीडरशिप) करने में मदद करने के लिये सर्वोत्तम संसाधन और अवसर प्रदान करने में वचनबद्ध हैं।

युनिवर्सिटी के समग्र विकास की फिलोस्फी से जुड़ यह कैंपस छात्रों को सह पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिये इन हाउस क्लबों और सोसाईटियों के माध्यम से कई समाजिक गतिविधियों से भी जोड़ता है जो कि भविष्य में उनके लिये कारगर साबित होती हैं।

इसी दिशा में कैंपस में 'कुशाग्र' नामक देश व्यापी इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश भर की पचास स्कूली टीमों के साढे सात सौ से भी अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
यह कैंपस आगामी 5 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर मैराथन का भी आयोजन करने जा रहा जिसमें समूचे क्षेत्र के रनर्स अपने दौड़ के माध्यम महिला समाज के प्रति अपना सौहार्द प्रकट करेंगें।

No comments:

Post a Comment