Wednesday, 15 February 2023

आईआईआरएसआई 2023 कन्वेंशन में डॉ. (प्रो.) जगत राम को मिला अवार्ड

By 121 News
Chandigarh, Feb.15, 2023:- ग्रेवाल आई इंस्टीट्यूट के कॉर्निया एंड कैटरेक्ट सर्विसेज के डायरेक्टर पदमश्री डॉ. (प्रो.) जगत राम को पीएचपीवी के साथ पीडियाट्रिक कैटरेक्ट मैनेजमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ साइंटिफिक वीडियो अवॉर्ड प्रदान किया गया। डॉ. (प्रो.) जगत राम पीजीआईएमईआर के डायरेक्टर रह चुके हैं। 

कन्वेंशन में डॉ. जगत राम ने डॉ. पूर्णेंद्र भसीन, डॉ. अमित पोरवाल और डॉ. सुरेंद्र बस्ती के साथ सर्जिकल वीडियो के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम ट्रॉफी भी प्राप्त की है।

परसिस्टेंट हाइपरप्लास्टिक प्राइमरी विट्रियस (पीएचपीवी), आंख के भीतर फेटल वेसेल्स के एक रिग्रेशन कंपोनेंट की विफलता है। यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें छोटे बच्चों पर अत्यधिक कुशल सर्जरी की आवश्यकता होती है।

उन्हें पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इंट्रोक्युलर इम्प्लांट एंड रिफ्रैक्टिव सोसाइटी ऑफ इंडिया (आईआईआरएसआई) के कन्वेंशन में पुरस्कार मिला, जिसमें कई प्रतिष्ठित प्रोफेसरों, चिकित्सा विशेषज्ञों और सर्जनों ने भाग लिया। यह आईओएल इम्प्लांटेशन और लेसिक और रिफ्रेक्टिव सर्जरी में प्रगति और उनके अनुभव पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर के नेत्र रोग विशेषज्ञों के बीच बातचीत का एक मंच था।

डॉ. जगत राम नवजात शिशु में कैटरेक्ट सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने इसी विषय पर एक किताब लिखी है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कॉर्निया और कैटरेक्ट सर्जनों के बीच इसकी ख्याति अर्जित की है।

इस कन्वेंशन ने कैटरेक्ट और रिफ्रेक्टिव सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए भारत और विदेशों से विश्व प्रसिद्ध फैकल्टी के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान किया। कन्वेंशन में विशेषज्ञों को पूरे डेढ़ दिन तक व्यस्त रखने के लिए लाइव सर्जरी, कई संवादात्मक सत्र, व्याख्यान और गतिविधियां आयोजित की गईं।

No comments:

Post a Comment