By 121 News
Chandigarh, Feb.27, 2023:-पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ द्वारा एक अनोखी पहल "सुलभ सेहत " पहली 40 साल से ऊपर की उम्र वालों की 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कि चंडीगढ़ की उत्तराखंड की सभा संस्ताओं की 16 टीमों भाग लिया। जिंसमे उत्तराखंड कला मंच चंडीगढ़ विजेता तथा उत्तराखंड 22 जी पंचकूला उपविजेता रही। मैन ऑफ सीरीज जगमोहन सिंह रहे। मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता मंच के प्रधान महेंदर सिंह रावत, महासचिव पादवेंद्र सिंह रावत तथा खेल मंत्री सोम प्रकाश कुकरेती की सदस्ता में कराई गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट तथा समाज सेवक प्रीतम सिंह नेगी के हाथों से कराया गया। पुरस्कार वितरण उत्तराखंड वेजेपी प्रकोष्ठ भूपिंदर शर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंच के प्रधान दीपक बलूनी, गुरबक्श रावत पार्षद वार्ड नंबर 27, कुंवर सिंह पंवार, रवि रावत, महासचिव जिला डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर महेन्दर सिंह रावत, महासचिव पदमेंदर रावत, संयोजक धीरेंदर नेगी, मातबर सिंह रौथाण, दयानन्द बर्थवाल,बलबंत सिंह रावत, विजय रावत, भरत पंवार, कार्यकारणी सदस्य रतन सिंह नेगी, दिलबर सिंह रावत, सुनील गुसाईं, बृजमोहन रावत, अजीत सिंह रावत, रणबीर बिष्ट, धन सिंह चौहान, सोमप्रकाश कुकरेती,आशीष बटोला, विक्रम सिंह तड़ियाल, निर्मल सिंह रावत, अमर सिंह रावत, हर्षवर्धन सिंह रावत, अनूप रावत, मनोज रावत, राकेश रावत, दिनेश नेगी, रणबीर सिंह रावत मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment