By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2022:-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर निदेशक मनू भंडारी और प्रिंसीपल संतोष भंडारी भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर विद्यार्थी के लिए वार्षिक उत्सव एक खास दिन होता है क्योंकि उस दिन उसकी साल भर की उपलब्धियों के लिए उसको पुरस्कृत करने के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां चाहे खेल हो, शिक्षा या सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला जिला में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल को आकाश के तारे कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आकाश के तारों की भांति इस स्कूल की उपलब्धियां ट्राईसिटी में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आकर वे बच्चों की उपलब्धियों को देख कर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उनका दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल के संस्थापक, निदेशक, अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज का समय डिजीटल समय है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा नीति को लेकर संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर हो सके। आज हमारे इंजिनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक, आर्किटैक्ट विदेशों में काम करके भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने पंचकूला के लोगों से कोरोना के नये वेरियेंट से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का गंभीरता से पालन करें ताकि इस खतरे से स्वयं को दूसरों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर पर्यावरण स्कूल अध्यापक प्रिया पुनिया, अल्का बबूत, वंदना, अनुपमा, सुमित व नवीन शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment