Saturday, 23 July 2022

फ्रेंड्स फिटनेस जिम में वर्जिश मुकाबला आयोजित



-

By 121 News
Chandigarh July 23, 2022:- स्वस्थ जीवन में कसरत के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य फ्रेंड्स फिटनेस जिम, सेक्टर 45 ने यहाँ वर्जिश मुकाबले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में भाजपा चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ आयोजन के आयोजक प्रशांत शर्मा, जिम के सीनियर ट्रेनर रंजीव राणा व ट्रेनर कुलदीप कुमार भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजक प्रशांत शर्मा  ने बताया कि फिटनेस चैलेंज कम्पटीशन अंतर्गत पुशअप चैलेंज, स्क्वाड चैलेंज, बर्पी चैलेंज, बेंच प्रेस चैलेंज व प्लान्क चैलेंज जैसे चैलेंज थे जिसमें 35 प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। इन चैलेंजेज में 6 राउंड आयोजित किये गए थे। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। 

वर्जिश मुकाबले में तुषार ड़गवाल को प्रथम तो रितेश सिंह राजपूत व गोलू पंडित रहे द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया

इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कसरत शरीर को स्वस्थ व दिमाग को तरोताज़ा रखती है, कसरत को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हमें  अहम स्थान देना चाहिए। जो लोग घर से बाहर कसरत नही करने आ सकते उन्हें घर में व्ययाम या योग करना चाहिए। वहीं सीनियर ट्रेनर रंजीव राणा व ट्रेनर कुलदीप कुमार ने लोगों को संतुलित भोजन खाने की अपील की।

No comments:

Post a Comment