Saturday, 16 July 2022

कांग्रेस प्रशासन एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की गरीब विरोधी ड्राइव का करेगी जोरदार विरोध

By 121 News
Chandigarh July 16, 2022:- कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में आज सभी वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेताओं के सामने बापू धाम कॉलोनी का मुद्दा उठा ।  चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि ठाकुर ने कहा कि बापूधाम कॉलोनी मे सोमवार दिनांक 18/07/2022 को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा एमसी लैंड पर किए हुए कब्जे को हटाने के लिए 18/07/2022 से 12/08/2022 पुरे 26 दिनो के लिए एंक्रोचमेंट की ड्राइव चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोबारा एंक्रोचमेंट हटाने का प्रशासन ने समय दिया है, लेकिन जब यह एंक्रोचमेंट हो रही थी लोग अपने मकानों को बना रहे थे तब प्रशासन कहां था। प्रशासनिक अधिकारियों से कहना चाहता हूं  की आपको बापू धाम कॉलोनी ही क्यों मिलती है, चाहे वह कोरोना हो चाहे वह डिमोलिशन हो अभी तो लोगों को कोरोना कॉल में जो लोगों का नुकसान हुआ उसकी भरपाई ही पुरी नहीं हुई थी और अब आप इनकी छोटे छोटे मकानों को तोड़ रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा वाले बापूधाम कॉलोनी में कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो ला नहीं सके उल्टा अपने आप को बापू धाम की जनता का सबसे बडा हितैषी कहने वाले भाजपा पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर बापूधाम को तुड़वा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी दिनाक 18/07/2022  दिन सोमवार को प्रशासन एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की गरीब विरोधी ड्राइव का जोरदार विरोध करेंगे। हम बापूधाम वासियों के साथ ऐसा नहीं होने देंगे।
6

No comments:

Post a Comment