Tuesday, 21 June 2022

आशीष पेट्रोल पंप सेक्टर 42 में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंप कर्मचारियों को जागरूक किया गया

By 121 News
Chandigarh June 21, 2022:-अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आज आशीष पेट्रोल पंप पर जय मधुसूदन जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के साथ मिलकर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की उपस्थिति में कर्मचारियों के साथ योग दिवस मनाया। जिसमें आर सी डब्ल्यू एल प्रधान राजकुमार शर्मा, पवन सिंगला,  तेजिंदर लकी, सेवी कौशल, आशीष पुरी, मुर्गन और प्रभु नाथ शाही ने मिलकर योगा सत्र में भाग लिया और  वहां काम करने वाले सभी स्टाफ के साथ आए हुए आगंतुकों ने योग करके योग दिवस मनाया। मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभु नाथ शाही ने सभी शामिल लोगों को अनुलोम विलोम और भ्रामरी जैसे योग को करने की विधि और महत्व को समझाया। शाही ने बताया कि योग  हमारे जीवन से जुड़ा है और हमें प्रतिदिन अपने दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करके अपने जीवन को स्वस्थ और निरोगी बनाना चाहिए। पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने सभी से आग्रह किया कि करें योग् और रहे निरोग। इस अवसर पर  नरेश पुरी जी अपने परिवार सहित शामिल हुए और उनके पुत्र आशीष ने सभी आए हुए आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद किया। योग में शामिल सभी सदस्यों ने श्री प्रभु नाथ शाही का सादर अभिनंदन किया और प्रतिदिन अपने जीवन में युवक को शामिल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment