Saturday, 25 June 2022

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन

By 121 News
Chandigarh June 25, 2022:-
संतों के दर्शन से धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है इतना ही नही जब हम साधु-संतों के दर्शन करते हैं और उनके सान्निध्य में रहते हैं तो उस समय हमारे पाप टल जाते हैं किन्तु यह टलना स्थाई नहीं होता है। जब हम उनके सान्निध्य से दूर हो जाते हैं तो वे पाप हमें पुन: घेर लेते हैं। यह बात सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु  देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 35वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में आमंत्रित कथा व्यास बरसाना/जूगियाल, पठानकोट से आए अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहे। इस दौरान उनके श्रीश्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरिजी महाराज भी उपस्थित थे।
 
प्रवचन के दौरान कथा व्यास ने संत महात्माओं की महिमा का गुणगान करते भजन गुरु के समान नहीं है दूसरा जहां में गुरु ब्रह्मा रूप जानू शिव का स्वरूप जानू साक्षात विष्णु जानू लिखा है पुराण में गुरु के समान नहीं दूसरा जहान में.. .. सुंदर भजन गाया  जिस पर  मंत्रमुग्ध हो गये। प्रवचन के पश्चात समारोह में आई विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन किया इससे मंदिर प्रांगण संगीतमयी हो गया।
 
इससे पूर्व ब्रह्मलीन श्री सतगुरु  देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज जी का पूजन विधि विधान के साथ किया गया।
 इस दौरान सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, सास्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, उपप्रधान ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
 इस अवसर पर सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह 27 जून तक मंदिर में आयोजित किया जायेगा तथा 27 जून को प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा जिसके पश्चात कथा का भोग व देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा और उन्हें तिलक लगाकर वस्त्र, फल तथा दक्षिणा आदि के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा


No comments:

Post a Comment