स्कोडा ऑक्टेविया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि भारत में कंपनी के प्रवेश के बाद ऑक्टेविया स्कोडा ऑटो का पर्यायवाची बन गई है। जब स्कोडा ऑक्टेविया को 2001 में भारत में लॉन्च किया गया था, उसी समय से यह कार भारतीय उपभोक्ताओं को डिजाइन, तकनीक, आराम, विविधता और ड्राइविंग की गतिशीलता का बेहतरीन वैल्यू लक्जरी पैकेज प्रदान कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। इसके लिए हम अपने फैंस और उपभोक्ताओं के परिवार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके ऑक्टोविया को लगातार 2 दशकों से ज्यादा समय से दिए गए लगातार प्यार और सहयोग के कारण हम यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
जब भारत में दुनिया भर के देशों से नवीनतम कारें लॉन्च हो रही थी, उस समय से लेकर आज के समय तक, जब उपभोक्ताओं की पसंद और प्राथमिकता हैचबैक से सिडैन और एसयूवी तक पहुँच गई है, ऑक्टेविया अपने सदाबहार डिजाइन, शानदार क्वॉलिटी, यात्रियों और ड्राइवरों को जोड़ने में सक्षम रहकर मजबूती से अपनी जगह टिकी हुई है। अब यह भारत में सी-सेग्मेंट की सबसे सफल कारों में से एक है।
No comments:
Post a Comment