Saturday, 28 May 2022

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर्स ने लगाया कढ़ी चावल का लँगर

By 121 News
Chandigarh May 28, 2022:-
 समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की सुपरविजन और उनकी टीम के आपसी सहयोग से शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 19 काली माता मंदिर के आगे कढ़- चावल और हलवा प्रसाद के लंगर का आयोजन किया गया। राहगीरों, दिहाड़ीदार मजदूरों के साथ यह लंगर उन गरीब बेसहारा लोगों के लिए था जो लोग मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर है। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर के पदाधिकारी शशि बाला, डेजी महाजन, रीटा नंदा, अनु सिंगला और निशि ने लँगर सेवा में सहयोग दिया।
 द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा गरीब और दिहाड़ीदार मजदूर वर्ग की सहायतार्थ हेतु आज लंगर का आयोजन किया गया था। उनकी संस्था का सदैव प्रयास रहता है कि निस्वार्थ, निसंकोच, बिना लालच और बिना भेदभाव किए समाज की सेवा की जाए। आज लँगर लगाकर द लास्ट बेंचर्स द्वारा आवाहन किया गया है कि निसहाय और बेसहारा लोगों की सेवा हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे और जब जब इनकी सेवा मौका मिलेगा, मौका गवाएंगे नही। उन्होंने आगे कहा कि समाज इस सर्ग की सहायता के लिए और संस्थाएं भी आगे बढ़े जिनसे इन लोगों को भीख मांगने की जरूरत ही ना पड़े। लास्ट बेंचर्स द्वारा कोरोना काल में भी समाज कल्याण के लिए ऐसे कई तरह के कार्यक्रम किए गए थे। जिसमें सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटे गए थे। जिसके लिए नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा द लास्ट बेंचर को सम्मानित भी किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment