By 121 News
Chandigarh May 16, 2022:-बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को शहर में ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई। इस छबील का आयोजन समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा सेक्टर 19 में पालिका बाजार के नजदीक किया गया था। संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली सहित नीलम गुप्ता, डेजी महाजन, दिव्या सिंगला, अनु सिंगला, अमिता मित्तल, संध्या धाम सहित इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हारमनी की प्रेसिडेंट इंदिरा सेन घोष और डॉक्टर निर्जला, प्रेरणा सिंगला, मंजू अरोड़ा एवं मोनिका डे अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहयोग दिया और गर्मी से बेहाल राहगीरों को रोक-रोककर मीठी - नमकीन लस्सी और लाहौरी जीरा के पैकेट बांटे । संस्था के पदाधिकारियों ने लोगों को बुद्ध पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी।
संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भगवान बुद्ध की याद में मनाया जाता है। इस गर्मी में जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना ही श्रेष्ठ पुण्य माना गया है। इसी पावन अवसर के मद्देनजर और गर्मी की भीषणता को देखते हुए राहगीरों को मीठी- नमकीन लस्सी और लाहौरी जीरा के पैकेट बांटे गए हैं।
No comments:
Post a Comment