By 121 News
Chandigarh Mar.30, 2022:- चंडीगढ़ के सैक्टर 56 (वार्ड नंबर 29) में डोर टू डोर से कूड़ा उठाने वाली नगर निगम चंडीगढ़ की गाड़ियों से परेशान सैक्टर 56 की जनता, नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा दोगुने पैसे पानी के बिल में जोड़ कर भेजे जा रहे है। ओर आम जनता से पैसे वसूले जा रहे है । आज सैक्टर 56 में महिलाओं ने एकत्रित होकर वार्ड नंबर 29 के एरिया पार्षद मनऊवर अंसारी से मिले और इंदू काला ने पार्षद को बताया की डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से परेशान है। नगर निगम पैसे भी दोगुने वसूल रही है ना तो डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाता है, ओर कूड़े वाली गाड़ी में अक्सर 3 से 4 हेल्पर होते है जो गाड़ियों में चढ़े होते है इन लोगो ने आज तक डोर टू डोर कूड़ा नही उठाया। घर का कूड़ा भी हमे गाड़ी तक ले जाना पड़ता है।
वही रीना रावत ने बताया की नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को प्रशासन ने लगाया है पर डोर टू डोर कूड़ा उठाते कभी नही देखा बल्कि कई हैंडीकैप्ट, बुजुर्गों को गाड़ी तक जाने में दिक्कत परेशानी झेलनी पड़ती है पर कूड़े वाली गाड़ियों में 3 से 4 हेल्पर होने के बावजूद भी कूड़ा बुजुर्गों व हेंडिकैप्ट लोगो को भी गाडियों में डालना पड़ता है।
रोजी ने पार्षद को अवगत करवाया की नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में 3 से 4 लोग हेल्पर लगवाए गए है वो अपनी मनमानी करते है डोर टू डोर का मतलब घर के दरवाजे के पास से कूड़ा उठाया जाए। परंतु हेल्पर अक्सर बोलते है हमारा काम गाड़ी पर है कूड़ा लेने का बल्कि घरों से नही कूड़ा आपने गाड़ी तक पहुंचना है।
वहीं महिलाओं ने पार्षद मनऊवर अंसारी को अपने पानी के बिल दिखाए जिसमे दोगुना गार्बेज के बिल पानी के बिल के साथ जोड़कर भेजेे गए है व गलत है, पार्षद मनऊवर अंसारी ने शिकायत सुनी और जल्द ही समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment