By 121 News Reporter
Chandigarh, Feb.28, 2022:- देवाधिदेव महादेव भगवान शिव भोलेनाथ के महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गरीब परिवार के बच्चों के लिए स्टेशनरी लँगर लगाया गया। स्टेशनरी लँगर में बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल और जियोमैट्री बॉक्स बांटे गए। स्कूल एग्जाम और नया सेशन शुरू होने से पहले स्टेशनरी का यह सब सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह विल्ला का आभार जताया। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी राम गोपाल भी उपस्थित थे।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह विल्ला ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए फाउंडेशन की तरफ से सोमवार को ऐसे बच्चों में किताबें और स्टेशनरी बांटी गई हैं। इसके साथ ही फाउंडेशन ने इन जरूरतमंद बच्चों को कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात बरतने की हिदायत भी दी है।
संस्था ने शहर की झोपड़पट्टी में रह रहे परिवारों के बच्चों में किताबें, नोटबुक, पेन, पेंसिल और दूसरी स्टेशनरी सामग्री बांटी। इसके साथ ही संस्था ने इन बच्चों में खाने पीने का सामान भी बांटा।
रविन्द्र सिंह बिल्ला के मुताबिक इस पहल के जरिये इन इलाकों में रह रहे लोगों तक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरी एतिहयात बरतने को कहा। उन्होंने इन इलाकों में रह रहे लोगों से कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना किए जाने की अपील भी की।
No comments:
Post a Comment