Tuesday, 11 January 2022

अफगान छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित

By 121 News
Chandigarh Jan.11, 2022:-सुखना लेक वैक्सीनेशन सेंटर में अफगान छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजे मुख्य अतिथि थे।
यूनाइटेड सिख्स और करण गिल्होत्रा फाउंडेशन द्वारा एएसआर फाउंडेशन के साथ यूटी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ये टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इस मौके पर भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजे ने कहा कि वो यूनाइटेड सिख्स फाउंडेशन को चंडीगढ़ में रहने वाले कई अफगान छात्रों को मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन लगाने, भोजन राशन और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए खुले दिल से किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हैं। अफगान छात्रों के प्रति इस सौहार्द और दयालुता के लिए अफगान हमेशा भारतीयों को याद करेंगे और उनका धन्यवाद करेंगे। अफगानों को चंडीगढ़ में घर जैसा महसूस कराने के लिए चंडीगढ़ को धन्यवाद।
सुखना लेक वैक्सीनेशन सेंटर ने हाल ही में 20,000 वैक्सीनेशन लगाए जाने की उपलब्धि हासिल करने पर एक जश्न भी मनाया है। यूनाइटेड सिख्स के अमरदीप एस रीन ने कहा कि यूनाइटेड सिख्स अफगान उद्देश्यों से बहुत निकटता से जुड़े हुए हैं और भारत में अफगानों को विभिन्न मोर्चों पर कानूनी सहायता से लेकर पुनर्वास और कई अन्य आवश्यकताओं में मदद कर रहे हैं जो बार-बार सामने आती हैं। चंडीगढ़ में अफगान छात्रों का यह टीकाकरण अभियान उसी पहल का हिस्सा है। जब हमें पता चला कि कुछ अफगान छात्रों को भारत भर में टीकाकरण प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तो हमने यूटी प्रशासन के साथ मिलकर इस टीकाकरण अभियान को शहर के सभी पात्र अफगान छात्रों का टीकाकरण करने में सक्षम बनाया।
फाउंडेशन के संस्थापक करण गिल्होत्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि अफगान छात्रों को टीकाकरण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हमने संयुक्त रूप से इसे प्रशासन के सामने उठाया और शहर में अफगान छात्रों का टीकाकरण करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सुखना लेक वैक्सीनेशन सेंटर में लगभग 25,000 वैक्सीनेशन हो चुकी है।
वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने करण गिल्होत्रा फाउंडेशन, यूनाइटेड सिख्स और एएसआर फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया है। फाउंडेशन ने वैक्सीन लेने के लिए केंद्र पर आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ वाटरप्रूफ शेल्टर कैनोपियां भी उपलब्ध कराई हैं।
यूनाइटेड सिख्स एंड करण गिल्होत्रा फाउंडेशन ने इस साल मई में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 43, चंडीगढ़ में एक मिनी कोविड-19 केयर सेंटर भी स्थापित किया था।

No comments:

Post a Comment