Wednesday, 22 December 2021

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा की वाहन रैली की शिकायत

By 121 News

Chandigarh Dec.22, 2021:- चण्डीगढ़ कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाताओं पर ग़लत तरीकों से प्रभाव डालने के विरुद्ध राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। चण्डीगढ़ स्थित राज्य चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आज मंगलवार को सैक्टर 35 में एक वाहन रैली जलूस निकाला है, जिस में दर्जनों कारें मोटरसाईकल्स सम्मिलित थे, जिन पर पार्टी के झण्डे स्पीकर तथा ड्रम-बीटर्स लगे हुए थे।

उस पत्र में कहा गया है कि इस रैली में लाठियों से लैस दर्जनों कार्यकर्ता भी थे, दो-पहिया वाहनों पर बिना हैलमैट्स के तीन-तीन जन सवार थे तथा वे सभी चीखो-पुकार मचाते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने सड़कों पर उत्पात मचाया हुआ था तथा आने-जाने वाले आम लोगों को बहुत अधिक असुविधा हो रही थी तथा उस वार्ड से पार्टी प्रत्याशी नेहा अरोड़ा की मौजूदगी में नगर की सड़कों पर कोहराम मचा हुआ था - और यह सब देश के कानून, आवाजाही के नियमों के साथ-साथ आचार संहिता का भी घोर उल्लंघन है।

पत्र में आगे कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी विरोधी दलों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायतें की हैं, लेकिन आयोग ने अब तक की गई कार्रवाई के बारे में सूचित नहीं किया है।

पत्र में अनुरोध किया गया है कि भाजपा, उसके उम्मीदवारों और समर्थकों के खिलाफ तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment