By 121 News
Chandigarh Dec. 06, 2021:- पूंडरी के बाद नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उस समय जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब नगरपालिका के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन समेत पार्षद, पूर्व पार्षदों, समाजसेवियों ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नगरपालिका के चेयरमैन सुबेर लोहान, वाइस चेयरमैन विनोद वाल्मीकि, पार्षद संदीप शर्मा सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों को पार्टी का पटका पहनाते हुए जेजेपी में स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नये साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से नारनौंद में जेजेपी को और मजबूती मिली है। बता दें कि हाल ही में पूंडरी नगरपालिका की चेयरपर्सन सहित कई पार्षदों ने भी अपने समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की थी।
जेजेपी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से नारनौंद से पूर्व पार्षद चांदी राम, सैन समाज प्रधान कपिल, ब्राह्मण समाज प्रधान एवं पूर्व पार्षद ईश्वर शर्मा, व्यास समाज प्रधान विरेंद्र ब्यास, पंजाबी समाज प्रधान बंटी ढिगडा, कर्मवीर लोहान, सिकंदर लोहान, जन कल्याण सेवा समिति प्रधान अभिमन्यु सिहंमार, वरुण लोहान, महेंद्र सिंह, विरेंद्र लोहान, चरण सिंह, राकेश, जितेंद्र आदि है। जेजेपी परिवार के सभी नये सदस्यों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और जेजेपी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, नारनौंद से जेजेपी शहरी प्रधान एवं मनोनीत पार्षद रामकुमार भट्ट, कुलबीर ढिल्लु आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment