Tuesday, 2 November 2021

आयुर्वेद में हर तरह की बीमारी का इलाज है: डॉक्टर सुभाष खटाना

By 121 News

Chandigarh Nov. 02, 2021:- कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस दिवस मनाया जाता है। माना जाता है कि स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरी समुद्र मंथन के पश्चात इसी दिन हाथ में कलश लिए हुए समंदर से प्रकट हुए थे। आयुर्वेदाचार्य के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और प्रत्येक आचार्य इस दिन भगवान धन्वंतरी को सम्मानित करते हुए पूजन करते हैं।आयुर्वेद आचार्य डॉक्टर सुभाष खटाना भी इसी परंपरा के परिचायक हैं।

धनवंतरी दिवस पर धनतेरस के पावन अवसर पर सारे देशवासियों को बधाई देते हुए डॉक्टर सुभाष खटाना ने कहा कि उनका संपूर्ण यकीन है कि आयुर्वेद में हर तरह की बीमारी का इलाज है और उन्होंने सफलतापूर्वक कई बीमारियों का इलाज किया है। परंतु आजकल ज्यादातर डॉक्टर अपना ध्यान सिर्फ कैंसर, किडनी, हार्ट ब्लॉकेज, ब्रेन स्ट्रोक तथा नी (घुटने) रिप्लेसमेंट जैसी बीमारियों की तरफ केंद्रित कर रहे हैं। डॉक्टर सुभाष खटाना का कहना है कि वह उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त किसी भी मरीज का इलाज कर सकते हैं, बस मरीज समय पर दवा लेता रहे और उनके दिए गए खानपान संबंधी निर्देशों का पालन करता रहे। तो सदा के लिए अपने रोग से मुक्त हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment