By 121 News
Chandigarh, October 02, 2021:- नगर निगम चुनाव से पहले शहर में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा और कांग्रेस पार्टियां सदमे में हैं, इसलिए इनके नेता आए दिन बेतुके बयान दे रहे हैं। ये कहना है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज का। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला के एक बयान पर भारद्वाज ने करारा जवाब दिया। भाजपा ने चावला को नसीहत दी है कि वे अपनी पार्टी को बचाएं, क्योंकि कांग्रेस पूरी तरह से बिखर गई है। आए दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा है। इसलिए वे आम आदमी पार्टी की चिंता न करें।
बीते शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर शहर में फ्री पानी देने का वादा किया था। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी लोगों को मुंगेरी लाल के सपने दिखा रही है। इस पर भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में काम कर दिखाए हैं वे चंडीगढ़ में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप सत्ता में आता है तो उनका मेयर ऑफिस या किसी क्लब में नहीं बैठे रहेगा बल्कि प्रशासन से लड़कर भी जनता के काम करवा देगा। अगर जरूरत पड़ेगी तो मेयर धरना भी देगा।
भारद्वाज ने कहा कि वे प्राइमरी हेल्थ, प्राइमरी एजुकेशन और रजिस्ट्रिंग लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भी नगर निगम के दायरे में लाने की कोशिश करेंगे ताकि न सिर्फ लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके बल्कि नगर निगम को रेवेन्यू भी मिले। उन्होंने कहा कि आम आदमी ने दिल्ली में जो भी जनता से वायदे किए थे वे पूरे किए थे और अब चंडीगढ़ में भी अगर फ्री पानी और पार्किंग का वादा किया गया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment