Sunday, 3 October 2021

दीपा दुबे ने बीजेपी अध्यक्ष को दी नसीहत कहा, अपने पार्षदों की कारगुजरिया की तरफ दे ध्यान, कांग्रेस के पार्षद अपने वार्ड की जिम्मेदारी अच्छी तरह से हैं जानते

By 121 News

Chandigarh, October 03, 2021:- चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने वार्ड नंबर 12 का दौरा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किया। महात्मा गांधी की जयंती पर बीजेपी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चलाया गया लेकिन अभियान सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए था चंडीगढ़ में। दीपा ने बताया कि सेक्टर 15 का जब दौरा कर रही थे तब उनको देखने की पार्कों की दशा कितने निंदनीय है पार्कों में स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लाइट के बल्ब ही नहीं है जहां पर लोग वॉक करते हैं फुटपाथ पर वहां पर पेवर ब्लॉक निकले हुए हैं फुटपाथ पर खड़े हुए हुए हैं बच्चों के लिए झूले टूटे हुए हैं पार्क में घास बड़े हुए हुई है जिस से पार्कों में वॉक कर रहे आम नागरिक को कभी भी जीव जंतु काट सकते हैं। सेक्टर 15 में पेड़ घरों को टच कर रहे हैं पेड़ों की की प्रूनिंग होने वाली है लेकिन बार-बार कंप्लेंट करने से नगर निगम के अधिकारी पेड़ों के पूर्ण ही नहीं कर रहे सिर्फ इतना बोल देते हैं कि अभी इक्विपमेंट्स की शॉर्टेज है बूम लेटर एक हफ्ते बाद आएगी तब आप के पेड़ की प्रूनिंग कर दी जाएगी।

दीपा ने बताया कि कूड़ेदान में कूड़ा पड़े हैं। घरों के पीछे की गली में मलवा, और घास फूस के कारण जीव जंतु लोगों के घरों में रहे हैं। रोड गली और मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं रोड गली के सामने  घास के ढेर पड़े हैं जिनके कारण बारिशों में रोड गलियां बंद हो जाती है। सेक्टर 15 में इक्विपमेंट्स और ट्रॉली की कमी के कारण सफाई नहीं हो पा रही लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को और पार्षद राजबाला मलिक को कोई सुध अपने वार्ड के लिए नहीं है।

2016 में जब चुनाव हुए थे तब बीजेपी के पार्षद राजबाला मलिक ने कहा था कि सेक्टर 15 को लंदन जैसा बना दूंगी लेकिन आज हालत इतनी निंदनीय है की लंदन तो दूर की बात है सेक्टर 15 को जो 10 साल पहले सेक्टर 15 था सिर्फ वही मैडम पार्षद बना देती तो बहुत था पिछले 5 साल में एक भी विकास कार्य वार्ड में नहीं हुआ।

दीपा ने कहा कि बात करें फुटपाथ की वहां पर बिजली के खंभे टूट कर नीचे पड़े हैं जगह जगह घास उगी हुई है पेड़ गिरे हुए  हैं और जगह जगह जिओ कंपनी के अंडरग्राउंड तार डालने की वजह से बड़े-बड़े खड्डे फुटपाथ पर हुए हुए हैं जिस में कभी भी कोई बच्चा गिर सकता है लेकिन अधिकारियों को बार-बार बोलने के बाद भी वह खड्डे भरे नहीं जा रहे। जिससे आमजन को फुटपाथ पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी और पार्षद कोई भी ठीक करने के लिए कार्य नहीं कर रही।

दीपा ने बताया कि पूर्व कांग्रेसी पार्षद ने सेक्टर 15 में सुरक्षा को देखते हुए लोहे के गेट लगवाए थे लेकिन आज लोहे की गेटों की इतनी बुरी हालत है कि कहीं पर तो लोहे के गेट गायब हैं और कहीं पर लोहे के गेट टूट कर बड़े हैं। लेकिन इसकी इन्वेंटरी बनाने वाला कोई नहीं है नगर निगम और आमजन जो टैक्स पे करते हैं उनका करोड़ों के सामान का  कोई पता नगर निगम को नहीं है।

दीपा दुबे ने नगर निगम चंडीगढ़ की कमिश्नर श्रीमती अनिदिता  मित्रा आईएएस से अपील की है कि वह वार्ड नंबर 12 के सेक्टर 15 का दौरा करें जिससे उनको साफ हो सके कि वार्ड की पार्षद सेक्टर 15 में कितने विकास कार्य कर रहे हैं और सेक्टर 15 की हालत इतनी निंदनीय क्यों है और राजबाला मलिक वार्ड नंबर 12 के साथ इतना सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे है।

दीपा दुबे ने बीजेपी के पार्षदों और बीजेपी के स्वच्छ भारत अभियान के ठेकेदारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि सेक्टर 15 में भी आकर झाड़ू लगा दिया करें। आप लोग सिर्फ फोटो शूट करने में व्यस्त रहते हैं सफाई की इतनी चिंता है तो अपनी पार्षद राजबाला मलिक के वार्ड की तरफ भी झांक कर देखो कि कितनी साफ-सफाई है इनके वार्ड में।

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के अध्यक्षा दीपा दुबे ने बीजेपी के अध्यक्ष और स्वच्छ भारत अभियान के ठेकेदारों को नसीहत दी है कि पहले अपने बीजेपी के पार्षदों के वार्डो में जाकर देखो कितनी साफ-सफाई है कांग्रेस के पार्षदों के वार्डो की जिम्मेदारी कांग्रेसी पार्षद अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे अपने वार्ड को साफ सुथरा रखना है।

No comments:

Post a Comment