Friday, 1 October 2021

विश्वास फाउंडेशन ने ट्राईसिटी में लगाए गए 5 रक्तदान शिविर: दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए 223 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh, October 01, 2021:- विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर ट्राईसिटी में 5 रक्तदान शिविर लगाए गए। दो कैम्प चंडीगढ़ में, एक कैम्प पंचकूला, एक कैम्प मोहाली व एक कैम्प जीरकपुर में लगाया गया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि चंडीगढ़ में शिविर शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 सी व मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी में लगाया गया। इन दोनों शिविरों में कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

शिविर को सफल बनाने में ट्रैडरस वेल्फेर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी व शास्त्री मार्केट वेल्फेर एसोसिएशन सेक्टर 22 सी ने सहयोग किया। पंचकूला में शिविर पब्लिक हेल्थ डिपार्ट्मन्ट के सामने सेक्टर 4 में लगाया गया व इसमें 56 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। मोहाली में शिविर डिस्ट्रिक्ट ऐड्मिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स सेक्टर 76 में लगाया गया व इसमें 58 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। जीरकपुर में शिविर वीआईरोड पर स्थित चंडीगढ़ सिटी सेंटर में लगाया गया व इसमें 36 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। पांचों शिविरों में कुल 223 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।

शिविरों में इंडियन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़, डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला व डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। शिविरों में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, स्मृति चिन्ह, साबुन, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment