By 121 News
Chandigarh Sept. 24, 2021:- विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए अग्रणी विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदाता स्टडी ग्रुप ने अब टीसाईड युनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अपने जॉब रैडी प्रोग्राम का विस्तार किया है, जो यूके में इसका उच्च शिक्षा पार्टनर है। भारतीय छात्रों को कौशल प्रदान करने, उनके लिए नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में जॉब रैडी प्रोग्राम को डिज़ाइन किया गया है ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकें और युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी होते ही उन्हें नौकरी के अच्छे अवसर मिलें। स्टडी ग्रप सभी छात्रों के लिए इस सर्विस के शुल्क को कवर करेगा जो यूके इंटरनेशनल स्टडी सेंटर या इंटरनेशनल कॉलेज में अपने स्थान की पुष्टि करेंगे।
स्टडी ग्रुप के छात्रों को सीवी लिखने और प्रोफाइल प्रेज़ेन्टेशन के लिए ज़रूरी शिक्षा सामग्री एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा, उन्हें इंटरव्यू कोचिंग एवं मॉक इंटरव्यू के लिए भी तैयार किया जाएगा। प्रोग्राम पूरा होने के बाद उन्हें संभावी नियोक्ताओं के साथ तीन इंटरव्यू करने का मौका मिलेगा। ये इंटरव्यू उन कंपनियों में होंगे जो छात्रों द्वारा चुने गए इंटरनेशनल स्टडी सेंटर या इंटरनेशनल कॉलेज के नज़दीक स्थित होंगे।
जॉब रैडी प्रोग्राम के लॉन्च पर बात करते हुए जेम्स पिटमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टडी ग्रुप ने कहा कि महामारी के चलते विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के परिवारों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। इसीलिए इस साल स्टडी ग्रुप में हम जॉब रैडी प्रोग्राम लेकर आए हैं, जो छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी के लिए भी तैयार करेगा। छात्रों को तीन इंटरव्यू के अवसर देने के अलावा, यह उन्हें डिग्री प्रोग्राम पूरा होने के बाद करियर के लिए हर ज़रूरी सहयोग भी प्रदान करेगा।
करण ललित, भारत के लिए स्टडी ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि जॉब रैडी प्रोग्राम स्टडी ग्रुप की बेहतरीन पहल है, जिसे खासतौर पर भारतीय छात्रों के लिए पेश किया गया है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा पूरी होते-होते नौकरी के लिए तैयार किया जा सके। यूके में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्र में ज्ञान एवं विशेषज्ञता पाने का मौका मिलता है, साथ ही वे अपनी पेशेवर दक्षता एवं कार्य अनुभव में सुधार लाकर अपने आप को भावी रोज़गार के लिए तैयार भी कर सकते हैं। परिणामस्वरूप, वे भारतीय कार्यबल में कौशल की दृष्टि से मौजूद खामियों को दूर करने में सक्षम हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment