Wednesday, 29 September 2021

औषधीय पौधों से बीमारियों का कारगर इलाज होना संभव है : नरेश कौशल

By 121 News
Chandigarh Sept. 29, 2021:-आज विश्व हार्ट दिवस पर से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में आयोजित एक कार्यक्रम में औषधीय पौधों का वितरण डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में किया गया जिसमें वरिष्ठ संपादक व पत्रकारिता के वट वृक्ष नरेश कौशल, चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य व कई अन्य पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।    
डॉ. राजीव कपिला, जो आयुष विभाग के स्थानीय नोडल इंचार्ज भी हैं, ने बताया कि ये कार्यक्रम विश्व हार्ट दिवस के साथ-साथ देश भर में मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में हृदय से जुड़े रोग भी एक महामारी का रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने, सादा खान-पान अपनाने एवं दुर्व्यसनों से दूर रह कर इनसे बचा जा सकता है। नरेश कौशल ने डॉ. राजीव कपिला द्वारा औषधीय पौधों के वितरण के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इंसानो के लिए पेड़-पौधों का अस्तित्व बेहद आवश्यक है। हमें इन्हे सहेजना चाहिए। इनसे अनेक बीमारियों का कारगर इलाज सस्ते में व बिना किसी साइड इफेक्ट के होना संभव है, इसलिए हमें इन्हे बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने डिस्पेंसरी में डॉ. राजीव कपिला द्वारा स्थापित की गई औषधि वाटिका का भी जायजा लिया व इस प्रयास की भी प्रशंसा की। नलिन आचार्य ने डॉ. राजीव कपिला को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों को भी औषधीय पौधे वितरित करने हेतु आग्रह किया। जिस पर डॉ. कपिला ने सहमति जताई।
इस अवसर पर डॉ. राजीव कपिला के सहयोगी आकाशदीप कौर, अमित शर्मा, सरबजीत, कांता देवी, पून्नम्मा, सुदेश शर्मा और ज्योति गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment