Monday, 6 September 2021

थिएटर फॉर थिएटर चंडीगढ़ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक "हमारा शरीर हमारा खज़ाना" किया प्रस्तुत

By 121 News

Chandigarh Sept. 06, 2021:- धनास आंगनवाड़ी सेंटर एवं आसपास के गली मोहल्ले सोमवार की सुबह पोषण अभियान के तहत मनाए जा रहे पोषण माह पर आधारित नाटक के नारों से गूंज उठे। डायरेक्टर सोशल वेलफेयर चंडीगढ़ एवं रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए जा रहे पोषण माह के तहत थिएटर फॉर थिएटर चंडीगढ़ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक "हमारा शरीर हमारा खज़ाना" प्रस्तुत किया। कलाकारों ने पोषण माह पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों को स्वास्थ्य संबंधी संदेश भी दिए। नाटक का निर्देशन प्रिंस शर्मा और लेखन अंकुश राणा ने किया।

गौरतलब है कि पोषण अभियान के तहत पोषण माह हर साल 1 सितंबर से 30 सितंबर पूरे एक महीने के लिए लोगों में संतुलित भोजन और पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है।

नाटक के तहत कलाकारों ने आम जनता को अच्छे और स्वच्छ खानपान के प्रति जागरूक किया । पोषण अभियान के तहत लगभग एक महीना चंडीगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में पोषण माह पर आधारित नाटकों का मंचन किया जाएगा।

नाटक में प्रिंस शर्मा, हरविंदर सिंह, सौरभ शर्मा, जसपाल सिंह, एकम, प्रिया शर्मा, नवजीत कौर, गुरप्रीत एवं पंकज आदि ने बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी।

No comments:

Post a Comment