By 121 News
Chandigarh August 30, 2021:- करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज को लेकर मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत करेगा। यह जानकारी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में दी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के साथ वह खुद, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक व पूर्व नेता हरियाणा कांग्रेस विधायक दल विधायक किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर व आशीष दुआ शामिल रहेंगे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि शिकायत में शनिवार को करनाल में भाजपा सरकार के इशारे पर किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज में किसान भाइयों को न्याय देने और इस लाठीचार्ज को अंजाम देने वाले दोषी अधिकारियों और उनको निर्देश देने वाले सत्तासीनों पर मुकदमे दर्ज करने की मांग की जाएगी, ताकि कोई भी दोबारा ऐसा बर्बरतापूर्ण कार्य करने का दुस्साहस न करे। इसके साथ ही मानवाधिकार आयोग को पिछले एक वर्ष में हरियाणा में किसानों पर हुए अत्याचारों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment