By 121 News
Chandigarh, August 02, 2021- मार्केट कमेटी सेक्टर 36 चंडीगढ़ द्वारा मार्केट मे पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मार्केट कमेटी अध्यक्ष अनुज कुमार सहगल ने सावन माह में सभी को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया और कहा की पेड़, पौधों से ही जीवन है। पौधारोपण करके हम अपनी सृष्टि को और सुंदर बना सकते हैं और भविष्य में लंबे जीवन की कामना कर सकते हैं।
इस मौके पर मार्केट कमेटी सेक्टर 36 चंडीगढ़ कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह ने श्रावण मास की महत्ता बताते हुए कहा कि सावन प्रकृति के देवता महादेव की कृपा प्राप्ति का अवसर देता है! वर्षा - ऋतु में भोलेनाथ कैलाश पर्वत से उतरकर जब पृथ्वी पर आते हैं तो उत्सव का वातावरण बन जाता है! खुशी और आनंद के साथ मनुष्य की आस्था भी हिलोरें लेने लगती है, सूखते पेड़ों और बाग - बगीचों को नया जीवन मिल जाता है, चारों तरफ हरियाली छा जाती है! हरियाली का आशय ही *हरि* (पालनकर्ता श्री नारायण) की सत्ता है, जो पृथ्वी की सम्पन्नता का सूचक है! देवशयनी एकादशी को श्री हरि योगनिद्रा में जाते समय भगवान शिव को अपनी सत्ता का नेतृत्व सौंप देते हैं! शिव मूलत: दानी हैं, कोई कुछ भी मांग ले, सब *तथास्तु*! भगवान शिव के प्रिय मास में सोमवार का दिन महादेव के शीश पर विराजते चंद्रमा से ऊर्जा पाने का दिन है! चंद्रमा मन के देवता हैं! सावन मास प्रभु भक्ति का प्रभु मिलन का मास है. यही ऐसा मास है जिसमें महादेव के डमरू - वादन से सृष्टि के कोने - कोने से संगीत गूँजने लगता है,इस शिव के पवित्र मास में आज मार्केट कमेटी सेक्टर 36 चंडीगढ़ ने हिबिकस, आम, जामुन, चांदनी, हरसिंगार और प्रकृति को सुंदर बनाने के लिए फूलों के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर सुधीर सिंह, संदीप बंसल, हरकीरत पन्नू, सुमित, अंकुश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment