Thursday, 29 July 2021

कर्मचारियों की निजीकरण के खिलाफ हड़ताल 10 अगस्त को

By 121 News

Chandigarh July 29, 2021:- नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलैक्ट्रीसिटी इम्पलाईज एण्ड इन्जीनियर के आह्वान पर 10 अगस्त 2021 को की जा रही 1 दिन की हड़ताल की तैयारी में यूटी चण्डीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने यूटी पावरमैन यूनियन चण्डीगढ़ के तत्वाधान में बिजली दफ्तर सैक्टर 20 के सामने रोष रैली प्रदर्शन किया।   

हड़ताल की प्रमुख मांगों में मुनाफे में चल रहे चण्डीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के लिए गैरकानूनी टेंडर प्रोसेस रद्द करने, टेंडर प्रक्रिया की जाँच के लिए नियुक्त ट्राजेक्षन एडवाइजर डिलोयटी तोहमत्सु को हितों के टकराव में दोषी पाये जाने पर टैन्डर प्रक्रिया से बाहर करने, जनरेशन, ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन का 100 प्रतिषत निजीकरण के लिए संसद के मानसून सेशन में रखे गये बिजली अमैन्डमेंट बिल (2021) रद्द करने, बिजली क्षेत्र में निजी कम्पनियों को फ्रैचांइजी के तौर पर दिये लाईसैंस रद्द करने, केरल हिमाचल की तर्ज पर जनरेशन, ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन का एकीकरण करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, बिजली सैक्टर में काम कर रहे सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने पक्का होने तक बराबर काम के आधार पर बराबर वेतन देने आदि है। 

                रैली को सम्बोंधित करते हुए यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, उप प्रधान अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, संयुक्त सचिव दर्शन सिंह, कश्मीर सिंह, रणजीत सिंह ने सभी कर्मचारियों से हड़ताल सफल करने की अपील करते हुए कहा कि इस समय पूरे देश के कर्मचारी इंजीनियर, देश के बिजली क्षेत्र का सम्पूर्ण निजीकरण के लिए लाये जा रहे संसद के मानसून सत्र में रखे गये बिजली अमैन्डमेंट बिल (2021) का विरोध कर रहे हैं।  लेकिन चण्डीगढ़ प्रशासन उससे पहले ही 100 फीसदी निजीकरण कर रहा है, वह भी पिछले 5 सालों से सस्ती बिजली देकर मुनाफा कमा कर सरकार के खजाने में जमा कराने वाले विभाग का जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने सरकार प्रशासन के खिलाफ आम जनता को सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।

                यूनियन के प्रतिनिधियों ने निजीकरण के लिए चुने गये  ट्रांसजैक्षन एडवाइजर डिलोयटी तोहमत्सू को बिडिग प्रोसेस से शीघ्र हटाने की चेतावनी दी तथा कहा कि डिलोयटी बिडिग में हिस्सेदार कम्पनी अडानी का चार्टर अकाउन्टैंट हैं इसलिए यह सीधे तौर पर हितों का टकराव (ब्वदसिपबज िप्दजमतमेज ) है। डिलोयटी के रहते पारदर्शी बिडिंग नहीं हो सकती इसलिए उसे पूरे मामले से हटाया जाए।

                वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों से 10 अगस्त को मुकम्मल हड़ताल कर संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी एम सी द्वारा परेड़ ग्राऊंड सैक्टर 17 में दिये जा रहे धरने रोष मार्च में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।

No comments:

Post a Comment