Friday, 25 June 2021

वेदांता ग्रुप को 2021 में मिला ग्रेट प्लेस टु वर्क(R) प्रमाणपत्र

By 121 News

Chandigarh June 25, 2021:- भारत में मेटल और तेल एवं गैस के अग्रणी उत्पादक वेदांता ग्रुप की ओर से लोगों को केंद्र में रखकर उठाए जाने वाले कदमों को समर्थन देते हुए इसकी कारोबारी इकाइयों बाल्को, केयर्न ऑयल एंड गैस, ईएसएल, हिंदुस्तान जिंक, आयरन ओर बिजनेस, टीएसपीएल और वेदांता झारसुगुड़ा समेत ग्रुप को ग्रेट प्लेस टु वर्क-सर्टिफाइडTM की मान्यता मिली है।

यह सम्मान वेदांता ग्रुप की शानदार कार्य संस्कृति को दर्शाता है, जो विश्वास, उच्च प्रदर्शन को बढ़ावा देती है और कर्मचारियों के बीच विश्वसनीयता, सम्मान, निष्पक्षता, गर्व और सौहार्द के पहलुओं को आत्मसात करती है। हर साल हजारों संस्थान ग्रेट प्लेस टु वर्क-सर्टिफाइड का बैज चाहते हैं, जो नियुक्ति, कामकाज, विविधता एवं समावेश, पुरस्कार एवं पहचान, प्रतिभा एवं प्रदर्शन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सतत इनोवेशन और लोगों को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने वाली नीतियों का प्रमाणपत्र होता है।

वेदांता समूह के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा कि वेदांता भारत के उन कुछ संगठनों में से एक है, जिसे एक समूह के रूप में इस प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है, जो दूसरों के लिए एक मानक स्थापित करता है। यह सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता ब्रांड होने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

इस उपलब्धि पर ग्रुप की सीएचआरओ मधु श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन वेदांता समूह की कार्य संस्कृति की गवाही देता है, जिसे वर्षों से लोगों के फायदे को सर्वोपरि रखते हुए बनाया गया है। यह उत्कृष्टता की हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर है और सभी क्षेत्रों में पसंदीदा नियोक्ता बनने के प्रयास की दिशा में हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ाता है।

No comments:

Post a Comment