Wednesday, 5 May 2021

हरियाणा के गांवों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण: कुमारी सैलजा

By 121 News
Chandigarh May 05, 2021:-कोरोना महामारी हरियाणा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रवेश कर गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। गांवों में मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सरकार शीघ्र व्यापक कदम उठाए और इस महामारी से प्रदेश के गांवों को बचाए। गांवों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के इंतजाम किए जाएं। लापरवाही बड़ी जनहानि को निमंत्रण दे सकती है।

यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बुधवार को सोनीपत, यमुनानगर, पलवल और अंबाला जिले की कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेने के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों की मौजूदा स्थिति के बारे में कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और कमेटियों द्वारा इस महामारी में कोरोना पीडितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है, लेकिन भाजपा नेता कोरोना मरीजों की मदद के बजाय लॉकडाउन और धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाकर हर जिले में धरने पर बैठे हैं। काश भाजपा नेता कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड, वेंटीलेटर के लिए आवाज उठाते।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम में वैक्सीन बड़ा हथियार है। परंतु आज हरियाणा प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से यह समाचार आ रहे हैं कि प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी है। टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी गति से चल रही है। यह सरकार की नाकामी का बड़ा उदाहरण है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के लोगों को बरगलाया है। भारत में जो हालात हैं उससे आज पूरी दुनिया में भय का माहौल व्याप्त है। इस बार भयंकर महामारी आई है। लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में कोई भी तैयारी नहीं की गई है। बाकि देशों में टीकाकरण अभियान युद्वस्तर पर किया गया है। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा टीकाकरण पर दूरदर्शिता नहीं दिखाई गई।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है। दवाइयां भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऑक्सीजन और दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। नकली दवाइयां बाजार में आ रही हैं। सरकार के बस में कुछ भी नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश और प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आज प्रधानमंत्री जी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है केंद्र और हरियाणा सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। सरकार ने एक साल में कुछ नहीं किया। जिसका खामियाजा आज देश और प्रदेश की जनता भुगत रही है।

कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस महामारी में जिस प्रकार से वह पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश के सभी कांग्रेसजन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के दिशा निर्देश में इस महामारी में लोगों की सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उजागर करने के साथ-साथ भाजपा की नाकामियों को भी उजागर करें।

बैठक में कमेटी के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए और सभी ने इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। बैठक में ज्यादातर सदस्यों में अपने-अपने जिलों में दवाइयों, बेड, ऑक्सीजन आदि की भारी किल्लत की बात कही और स्थानीय प्रशासन द्वारा कांग्रेस पार्टी के वालेंटियर्स से सहयोग न करने का आरोप लगाया।

इस दौरान बैठक में सोनीपत जिले से विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक सुरेंदर पंवार, विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, यमुनानगर जिले से विधायक बिशन लाल सैनी, विधायक रेनू बाला, निर्मल चौहान, पलवल जिले से पूर्व विधायक उदयभान, मोहम्मद इसराइल, राकेश तंवर, अंबाला जिले से विधायक वरुण चौधरी, विधायक शैली चौधरी, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, वेणु अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम से पूर्व सीपीएस राम किशन गुर्जर, हरियाणा कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर निलय सैनी, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज कपिल खेतरपाल समेत जिलों की कमेटियों के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment