Monday, 31 May 2021

कोविड के खिलाफ माईक्रोफाईनैंस उद्योग की जंग जारी: पीएम केयर फंड में दिये 3.39 करोड़ रुपये

By 121 News
Chandigarh May 31, 2021:- वेेशविक महामारी कोविड 19 के कारण बिगड़ती आर्थिक दशा में माईक्रोफाईनैंस उद्योग ने लोगों में सजगता प्रदान करने और राहत कार्य में प्रयासरत हैं। लगभग छह करोड़ उद्यमी महिलायें को एक सूत्र पिरोये रखने वाला यह उद्योग, सरकारी पहल को मजबूती दे कोविड 19 के खिलाफ जंग जारी रखे हुये है ।

इसी दिशा में 35 संगठनों के 54,034 कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में 3.39 करोड़ रुपयों का योगदान दिया है। सेटिन क्रेडिट केयर नैटवर्क ने असम स्टेट हैल्थ डिपार्टमेंट को पांच लाख जबकि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने पीएम  केयर फंड को 56 लाख रुपये दान दिये हैं। उद्योग द्वारा चलाये गये अपने राहत कार्यो में 3,82,000 की ग्रामीण अबादी सहित जिला प्रशासन को 2,08,000 मास्क, 28,300 सेनेटरी नैपकिंस, 28,000 साबुन, और 2600 सैनिटाईजर्स की बोतले वितरित कर 17 प्रदेशो के 6500 गांवों को संकट से उबारने का प्रयास किया है । इसी प्रकार उज्जीवन बैंक ने तीन लाख लोगों तक राहत पहुंचाई है। इस अभियान को मजबूती देते हुए क्रेडिट एक्सेस और सेटिन केयर क्रेडिट ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 14 राज्यों के लगभग साढ़े चार लाख लाभार्थियों में हैल्थ किट्स, ग्रोसरी किट्स, पीपीई किट्स, थर्मल स्कैनर्स, हाईजिन किट्स, राशन किट्स आदि सामान वितरित किया है। आरोहन फाइनेंशियल सर्विसिस ने कोलकाता की बस्तियों में रहने वाले लगभग 700 बच्चों को खाना उपलब्ध करवाया और 15 हजार परिवारों को राशन पहुंचाया है। मुथुट माईक्रोफिन ने भी इस दौरान राहत कार्यों में अपना योगदान दिया। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने केरल में अप्रवासी मजदूरों के लिये 'बंधु क्लिनिक' गठित कर उनकी कोविड 19 की जांच का प्रावधान रखा। सत्या माईक्रो कैपिटल ने चौबीसों घंटे निशुल्क डिजिटल ओपीडी चलाई जबकि एसवी क्रेडिट लाइन ने 'स्वस्थ्य सेवा' की शुरुआत की। 


No comments:

Post a Comment