By 121 News
Chandigarh April 29, 2021:- "सेवा ही संगठन" अभियान-2 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय "कमलम" में शुरू की गई मोदी किचन का आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने अवलोकन किया व चंडीगढ़ भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने उनको चंडीगढ़ भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी व बताया कि कोरोना संक्रमित परिवारों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम में आज 40 परिवारों को 170 पैकेट खाने के पहुंचाए । आज तक कुल 1100 लोगो को खाना पंहुचाया गया है।
आज इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर एवं रामवीर भट्टी, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन,जिला अध्यक्ष मनीष भसीन, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव रूबी गुप्ता एवं नेहा अरोड़ा, जिलाध्यक्ष यशोदा कोशियारी एवं गीता शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जसमनप्रीत सिंह एवं अभिनव शर्मा, तथा व्यपार प्रकोष्ठ के संजीव ग्रोवर एवं भूपिंदर शर्मा उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद के दिशानिर्देश में कोरोना संक्रमित परिवारों की सहायता हेतु चंडीगढ़ भाजपा द्वारा "सेवा ही संगठन" अभियान-2 कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित परिवारों को खाना पहुंचाने के अलावा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अमित जिंदल की देखरेख में मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है । प्रिंस बन्दूला द्वारा मरीजों के लिए बेड दवाइयां इंजेक्शन वेंटिलेटर सहित हर प्रकार की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है । अमित राणा द्वारा मूवमेंट पास तथा प्रशासनिक कार्य में सहायता की जा रही है । डॉ हुकुमचंद द्वारा इम्युनिटी बूस्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। युवा मोर्चा के जसमनप्रीत सिंह द्वारा प्लाज्मा व रक्तदान का प्रबंध किया जा रहा है। जबकि किराना, फल व सब्जी तथा अन्य घरेलू वस्तुओं की व्यवस्था प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन द्वारा की जा रही है। मास्क व सैनिटाइजर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुनीता धवन द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। इनके अलावा प्रदेश सचिव अनुप गुप्ता कारोना से जिंदगी हार चुके मरीजों के अंतिम संस्कार में सहायता कर रहे हैं तथा प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के लिए उपाध्यक्ष रामलाल की जिम्मेवारी लगाई गई है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ सेवा कार्यो में लगे हुए है और आगे भी जब तक जरूरत महसूस की जाएगी तब तक सभी सेवाएं जारी रहेगी तथा पार्टी कार्यकर्ता सेवा के कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment