Friday, 30 April 2021

मिशन क्रिटिकल के तहत टीकाकरण अभियान को प्रारभ किया

By 121 News
Jhajjar April 30, 2021:- देश कोविड-19 सहायता मानकों और इस महामारी से लडऩे की अपनी प्रतिबद्धता के तहत भारतीय प्रोद्योगिकी दिग्गज जेके ऑर्गेनाइजेशन अब ''मिशन क्रिटिकल'' रूख को अपनाते हुए संस्थान के सभी हित धारकों का शीघ्र टीकाकरण सुनिष्चित कर रही है।
जेके ऑर्गेनाइजेशन ने अपने सभी कर्मचारियों और व्यवसायिक भागिदारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी के टीकाकरण का एक सिस्टम तैयार किया है। अभी तक ग्रुप 12000 लोगों का टीकाकरण करवा चुका है। मई से सभी व्यस्कों को टीकाकरण की मंजूरी दिए जाने के बाद, अब ग्रुप ने 40000 से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।
''मिशन क्रिटिकल'' के तहत संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता इस बात की है कि टीकाकरण सुविधा कर्मचारियों की पहुंच के अन्दर हो, साथ ही सभी सुरक्षा मानकों की पालना भी हो।
जेके ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया ने कहा कि हमारे लोगों की, हमारे ग्राहकों की, व्यवसायिक भागिदारों की व जिन समुदायों में हम कार्यरत हैं, सभी की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए सर्वोपरि और सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाकी सब कुछ, बाद में आता है।
  

No comments:

Post a Comment