Friday, 2 April 2021

सोनालीका ने ट्रेक्टर उद्योग में 41.6 फीसदी की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज की

By 121 News
Chandigarh April, 02, 2021:-सोनालीका ट्रेक्टर्स ने तिहाई दर तिहाई अपनी लगातार रिकार्ड सेल्स का क्रम जारी रखते हुये, अपनी वार्षिक सेल्स के अंतर्गत वित्त वर्ष 21 में 1,39,526 ट्रेक्टर्स की सेल्स दर्ज की है जिससे की ट्रेक्टर्स उद्योग में अग्रणीय हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने गत वित्तीय वर्ष 2020 की तुलना घरेलू मार्केट में 41.6 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की है जिसने ट्रेक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ जो कि 26.7 फीसदी है, तक को भी बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। इसके अलावा सोनालीका ने वित्त वर्ष 2021 में सबसे अधिक पचास हजार की रोटावेटर की सेल्स दर्ज की है जो कि वित्त वर्ष 2020 की तुलना दोगुनी थी। कंपनी ने मार्च 2021 में कुल 13,093 ट्रेक्टर्स की बिक्री की है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2020 की तुलना 135 फीसदी अधिक है। 
अपने इस प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुये सोनालीका ग्रुप से प्रबंध निदेशक डाॅ दीपक मित्तल ने कहा कि हम इस वर्ष भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कंपनी देश की पहली ट्रेक्टर कंपनी बन गई है जिसनें एक ही वर्ष में बीस हजार से अधिक ट्रेक्टर्स का का निर्यात किया है। 

No comments:

Post a Comment