Thursday, 15 April 2021

बजाज आटो ने ‘एक्स्ट्रा कड़क’ फीचर्स के साथ लांच की नई सीटी110एक्स

By 121 News

Chandigarh April 15, 2021:- बजाज आटो ने सीटी पोर्टफोलियो के सर्वश्रेष्ठ वेरियंट - सीटी 110एक्स को 'एक्स्ट्रा कड़क' लुक, प्रदर्शन और मजबूत बनावट के साथ बाजार में लांच किया है। देश की सभी बजाज डीलरशिप पर चार रंगों के विकल्प के साथ यह मोटरसाईकल 55,494 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

अपने चौड़े  क्रास सेक्शन, मजबूत गोल हेडलाईट और पूरी तरह काले रंग के वाईजर के अलावा अपने दमदार और सुगठित लुक के साथ, सीटी 110एक्स इस सेगमेंट में अपने कंपीटिशन मोटरसाईकलों की तुलना में कुछ 'एक्स्ट्रा' प्रदान करता है। नई लांच बाईक पर 115सीसी का डीटीएस आई ईंजन लगाया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 6.33 किलोवाट पावर के साथ 9.81 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। 170 एमएम उंचे ग्राउंड क्लीरेंस के साथ यह बाईक भारतीय सड़कों पर बड़ी आसानी से दौड़ सकती है। 1285 एमएम का व्हीलबेस भी खराब सड़कों पर बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा। ग्राहको की जरुरतों को ध्यान में रखते हुये इसमें कई बदलाव किये गये हैं। पहले से ज्यादा मोटे क्रैश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड बाईक की सवारी को बेहद सुरक्षित और अधिक आरामदेह बनाते हैं। इस बाईक में एक रियर कैरियर भी लगाया है जो सात किलो का वजन ले जाने में सक्षम है।

इस अवसर पर बजाज आटो के मोटरसाईकल डिविजन के प्रेजीडेंट सारंग कानाडे ने कहा कि कंपनी ने सीटी ब्रांड की बाईक्स में वे चालक को ध्यान में रखते हुये इनोवेषन पर जोर दे रहे हैं जिससे की उन्हें पूरा यकीन है कि नई पेशकश - सीटी110एक्स इस सेगमेंट में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी। 

No comments:

Post a Comment