Tuesday, 2 March 2021

लिटिल सीज़र्स ने निवेशकों के लिए लाभदायक व्यावसायिक प्रस्ताव की घोषणा की

By 121 News
Chandigarh March 03, 2021:- जहां हम में से ज्यादातर लोगों ने कोविड-19 महामारी को एक बड़ा संकट करार दिया है, वहीं यह संकट अब हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए 'गेम चेंजर' भी बन गया है। कोविड-19 जैसी स्थिति ने हम सभी को अपनी सोच सीमित रखने को बाध्य किया, उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के लिए प्रेरित किया है और जरूरतों के हिसाब से सेवाओं में बदलाव आया है।
बदलते परिदृश्य  को ध्यान में रखते हुए, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिज़्ज़ा   चेन लिटिल सीज़र्स पिज़्ज़ा  भारत में फ्रेंचाइजी के साथ सही दिशा  में आगे बढ़ने के लिए तैयार है और वह भारत में कहीं भी स्वच्छता, सुरक्षा और संपर्करहित अनुभव और किफायती भोजन की चाहत रखने वाले ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है।
मौजूदा समय में 26 देशो  और दुनियाभर के अन्य हिस्सों में परिचालन कर रहे इस वैशिवक  ब्रांड ने एक ऐसे सॉलूशन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की योजना बनाई है, जो महामारी के बीच नए निवेशकों के लिए अवसर मुहैया कराएगा।
हमेशा सुरक्षा और स्वच्छता में अपने ऊंचे मानकों के लिए चर्चित यह ब्रांड अपने हॉट -एन-रेडी मॉडल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्साहित है। यह मॉडल ग्राहकों को स्टोर के अंदर या बाहर 30 सैकेंड या उससे कम समय तक ठहरने की अनुमति देता है, जिससे मौजूदा संकट को ध्यान में रखकर परिचालन बरकरार रखना सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है। वैशिवक क्यूएसआर दिग्गज यह सुनिश्चित करती है कि सभी पिज़्ज़ा को ऐसे ओवन में बेक किया जाए जो 245 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखे जाते हैं और उन्हें ओवन से बाहर निकालते समय और बॉक्स में रखते समय हाथ से छुआ नहीं जाता है। इससे कोविड-19 महामारी और डिलिवरी मॉडल को ध्यान में रखकर ग्राहकों के साथ भरोसे को मजबूती मिल रही है।

No comments:

Post a Comment