By 121 News
Chandigarh Feb. 01, 2021:- मिथिलांचल विकास सभा की एक बैठक मोहाली के फेज 11 स्थित मकान नंबर 1340 में हुई, जिसमें संगठन से संबंधित कई अहम मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मिथिलांचल विकास सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार ने की, जबकि इस अवसर पर सभा के महासचिव दिनेश मिश्रा विशेष तौर पर मौजूद थे।
बैठक संबंधी जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मीटिंग में संगठन से संबंधित कई अहम मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान मिथिलांचल विकास सभा के संविधान के अनुसार 'आतंरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था' व 'लेखा-जोखा में पारदर्शिता' के तहत गहन-चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि पिछले समय दौरान सभा विरोधी कार्य-कलाप के लिए सभी दोषी सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से हमेशा के लिए निलंबित किया जाता है, जिसमें रामदेव झा, लल्लन झा, बहमदेव झा, दिनेश झा व आलोक के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सभा को सुचारू रूप से चलाने के मकसद से इन सभी दोषी सदस्यों को भविष्य में सभा का सदस्य भी नहीं बनाया जाएगा।
विनोद कुमार ने बताया कि इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते सभी सदस्यों का वर्ष 2020 का सदस्यता शुल्क का माफ करके सभी को राहत देने का फैसला किया गया है। वहीं सभा का 2019-20 का लेखा-जोखा पेश किया गया, जिसकी पुष्टि अगली सभा में की जाएगी, क्योंकि ऑडिटेड दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभा की कोई बैठक न बुलाने और नई कार्यकारिणी के गठन न कर पाने के चलते वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल इस वित्तीय वर्ष यानि 31 मार्च 2021 तक सर्वसम्मति से बढ़ा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment