Tuesday, 5 January 2021

मनीमाजरा से मेयर, डिप्टी मेयर न बनाए आने पर लोगों में छाई मायूसी

By 121 News

Chandigarh Jan.05, 2021:- 10 साल भाजपा द्वारा नगर निगम का संचालन करने के बाद भी मनीमाजरा के पार्षद को अब तक मेयर पद ना दिए जाने पर मनीमाजरा के लोगों में काफी मायूसी है। मनीमाजरा के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा वोट मनीमाजरा के लोग एमपी और यहां के पार्षदों को जिताने में भाजपा को देते हैं। उसके बावजूद भी यहां के किसी भी पार्षद को में नहीं बनाया जाता है।

बैंक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेश सिंगला और माता बनभौरी मंदिर के पूर्व प्रधान अनिल गोयल का कहना है कि इस बार पूरी उम्मीद थी कि मनीमाजरा के ही किसी पार्षद को महापौर बनने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन मेयर तो छोड़िए, इस बार ना तो किसी को सीनियर डिप्टी मेयर और ना ही डिप्टी मेयर का पद दिया गया है।

वहीं कांग्रेसी नेता रामेश्वर गिरी का कहना है कि 15 साल पहले 2006 में कांग्रेस पार्टी ने मनीमाजरा के पार्षद सुरेंद्र सिंह को मेयर बनाया था सुरेंद्र सिंह ने अपने मेयर कार्यकाल में मनीमाजरा 20 एकड़ का शिवालिक गार्डन, खुली बड़ी सड़कें, दशहरा ग्राउंड, पार्किंग स्थल, आदि देकर बड़े काम किए थे। उसके बाद से जब से भाजपा आई है तबसे किसी पार्षद को मनीमाजरा का मेयर नहीं बनने दिया। जिसके चलते मनीमाजरा आज चंडीगढ़ से बहुत पिछड़ा हुआ है। यहां कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ है और छोटे-छोटे कार्य भी लोगों के ठप पड़े हैं। इस बार लोगों को उम्मीद थी कि मनीमाजरा का कोई पार्षद मेयर बनेगा और मनीमाजरा के विकास को चार चांद लगाएगा। लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही मनीमाजरा के विकास को चार चांद लगाएगी।

No comments:

Post a Comment