By 121 News
Chandigarh Jan. 30, 2021:- चंडीगढ़ सपा अध्यक्ष विक्रम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ यादव ने चरखा चलाया। गाँधी स्मारक चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा अध्यक्ष ने बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और चरखा चलाया।
यादव ने बापू को याद करते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य-अहिंसा के विचार एवं प्रयोग आज भी किसान-आंदोलन में शक्ति प्रदान कर रहे हैं। इस संघर्ष में सबसे बड़ी शक्ति ये विश्वास ही है कि असत्य पर सत्य की ही जीत होती है और ऊपरवाला अंततः सच का ही साथ देता है।
सपा प्रदेश महासचिव सुरिंदर ठाकुर ने किसान आंदोलन में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि किसान-आंदोलन समर्थकों को प्रदर्शन से रोकने, गिरफ्तार करने व बदसलूकी की घटनाओ की निंदा करते हुए किसान आंदोलन को जारी रखने के लिए अपनी वचनबद्धत्ता दोहराई और आश्वासन दिया की वह कानून व्यवस्था का पूर्ण पालन करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राज नारायण यादव, युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव सहित अन्य कार्यकर्त्ता रहे उपस्थित।
No comments:
Post a Comment