Thursday, 10 December 2020

प्रिन्स पाइप्स ने हरियाणा में लांच किये स्टोरफिट वॉटर टैंक्स

By 121 News

Chandigarh Dec.10,2020:- प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स लिमिटेड, जो भारत के सबसे बड़े पाइपिंग और मल्टीपोलिमर उत्पाद कों में से एक है और जिनके भारत में 6  मेन्युफैक्चरिंग यूनिट है, ने आज  हरियाणा  में अपनी ओवर हेड वॉटर स्टोरेज टैंक की रेन्ज प्रिन्स स्टोरफिट के लोन्च की घोषणा की जिसे हाल ही में  ISI क्वालिटी सर्टिफिकेट मिला है

स्टोरफिट का उत्पादन दादरा (केन्द्रशासित दादरा और नागर हवेली) स्थित प्लांट में रोटो मोलडिंग तकनिक के इस्तेमाल से किया जाता है। स्टोरफिट को घरों, दफ्तरों, फैक्ट्रीयों, व्यवसायिक केन्द्रों, अस्पतालों,  विद्यालयों,  शिविरों तथा उन जगहों पर इन्सटोल किया जा सकता है जहाँ साफ पानी की बड़े स्तर पर आवश्यकता हो
लोन्च के अवसर पर प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के जोइन्ट मेनेजिंग डिरेक्टर श्री पराग छेड़ा ने कहा, की आज पूरे विश्व का ध्यान स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय पर केंद्रित है। हमारे देश में पानी से जुड़ी समस्या का तुरन्त समाधान होना चाहिये क्योंकि 62 करोड़ से अधिक भारतीय पानी की वजह से जुझ रहे हैं जबकी 75% भारतीय घरों में पीने के पानी की व्यवस्था ही नही है। 30 साल तक उच्चक्वालिटि प्लम्बिंग, बोर-वेल, एग्रीकल्चर, सीवेज और इंडस्ट्रीयल पाइपिंग सिस्टम्स देने के बाद, स्टोरफिट वॉटरटैंक सिर्फ एक नया प्रोडक्ट नही बल्कि एक नया और बड़ा कदम है। और वॉटर टैंक्स की असंगठित मार्केट में निश्चित रूप से एक भरोसेमंद नाम है
स्टोरफिट-पानी का बैंक 500, 750, 1000, 1500, 2000, और 3000 लिटर की क्षमता में 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। स्टोरफिट में मौजुद खास एयर वैंटिलेटर पानी को ताजा रहने में मदद करता है। यही नही इसमें है यू.वी. स्टेबेलाइजेशन, यू.वी. प्रोटेक्शन कवर, और अन्दरूनी लेवल में मौजूद एंटी माइक्रो वायल एजेन्ट पानी में वैक्टीरिया को पनपने से रोकता है 3 परत वाला इन्सुलेशनः बाहरी परत यू.वी. किरणों से बचाव के लिये, बीच की इन्सुलेटेड परत पानी के तापमान को बाहरी तापमान से कम रखने के लिये और अन्दरूनी फुड ग्रेडपोलीमर परत पानी को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिये।

No comments:

Post a Comment