Tuesday, 8 December 2020

चंडीगढ़ में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर:चंडीगढ़ में कई सेक्टरों में दुकानें रही खुली तो कई जगह रही दुकानें बिल्कुल बंद

By 121 News

Chandigarh Dec. 08, 2020:- चंडीगढ़ में मंगलवार को भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। चंडीगड़ में कई सेक्टरों में दुकानें पूरी तरह से बंद रही,तो कई सेक्टरों में दुकानें खुली दिखी। सैक्टर 22, सैक्टर 17 प्लाजा की बात करें तो यहां कई दुकानें खुली रही तो कई दुकानें बंद दिखी। वहीं सैक्टर 27 और खुड्डा अली शेर की बात करें तो यहां दुकानें पूरी तरह से बंद दिखी। कुछ ऐसा ही नजारा चंडीगढ़ के अलग अलग सेक्टरों का था और सैक्टर 26 मंडी की बात करें तो यहां दुकानें पूरी तरह से बंद दिखी। वहीं सेक्टर 26 की ग्रेन मार्केट की बात करें तो यह सबसे बड़ी सब्जी मंडी है जहां भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। और कई लोग किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करते हुए भी दिखाई दिए।

वहीं सेक्टर 17 प्लाजा में भी भारत बंद के असर को लेकर अलग अलग शिक्षण संस्थाओँ, यूटी एमप्लाईस फेडरेशन की ओर से किसानों के हक में प्रदर्शऩ किया गया। जिसमें काफी तादाद में लोग शामिल रहे।

अलग-अलग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया विद्यार्थियों का कहना था प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से बात कर कर काले बिल को  वापस लेना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी को किसानों की समस्याओं को समझना चाहिए। इतनी ठंड में वह सड़कों पर बैठे हैं, तो किसी कारणवश बैठे हैं। यदि यह कानून ठीक होते तो किसान सड़कों पर ना होते इसलिए किसानों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इस बिल को रद्द कर देना चाहिए यह बिल कुछ ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

दूसरी और चंडीगढ़ एंप्लाइज यूनियन और पीसी यूनियन ने कहा कि यह सरकार हर तबके के लोगों के साथ धक्का शाही कर रही है। अब किसानों के साथ भी मोदी सरकार यही कर रही है ।उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार यह बिल वापस नहीं लेगी तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

सभी संगठनों ने भी मिलकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की और नारेबाजी की। जब हमने इनके प्रधान नसीब जाखड़ से बात की तो उन्होंने कहा मोदी सरकार हर वर्ग को नुकसान पूछा रही है। चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो चाहे, वह प्राइवेट कर्मचारी हर वर्ग मोदी सरकार से दुखी है ।नसीब जाखड़ ने यह भी कहा यदि यह सरकार इन बिलों को वापस नहीं लेती, तो हम दिल्ली कूच करेंगे और इससे बड़ा आंदोलन शुरू हो जाएगा अब भी मोदी सरकार के पास वक्त है वह एक काले बिल को रद्द कर कर किसानों के साथ बैठकर किसानों के हित में बिल बनाए।

चंडीगढ़ मोहाली के सभी पत्रकार किसानों के समर्थन में सेक्टर सतारा प्लाजा में इकट्ठे हुए। उन्होंने मोदी सरकार की जमकर निंदा की और कहां मोदी सरकार हिटलर शाही अपना रही है ।यह अच्छा हुआ कि किसानों ने किसानों ने सभी को एकजुट कर दिया। मोदी सरकार चौथा स्तंभ की आवाज को दबा नहीं सकता ।फिर एक बार सरकार से विनती है कि मोदी सरकार किसानों की भी सुने और यह तीन काले कानूनों को वापस लेकर किसानों के हित में बात करें कई पत्रकारों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार बड़े बड़े घरानों को और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाई है।

No comments:

Post a Comment