By 121 News
Chandigarh Dec.10,2020:- प्रसिद्ध समाजसेवी व स्टेट अवार्डी आलमजीत सिंह मान ने किसान जत्थेबंदियो के लिए अपने खर्चे पर किसान भवन बनवाने का ऐलान किय है। उन्होने कहा कि वो भी मूलतः पैदाइशी किसान हैं, इसलिए किसानों के दर्द ओर परेशानी को बखूबी समझते हैं और उनके संघर्ष मे उनके साथ हैं। इस समय पूरा देश किसानों के इस संघर्ष मे उनका साथ दे रहा है। वह भी अपनी नैतिक व सामाजिक को जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी तरफ से किसान भाइयों के लिए कुछ करना चाहते है। इसके चलते अपने जन्मदिन के अवसर पर वो किसान भाईयों को "किसान भवन" बनवाने सम्बन्धी एक हजार वर्ग मीटर जमीन के दस्तावेज़ सौंपेंगे।
आलमजीत सिंह ने खुलासा किया कि वर्ष 2023 तक बनने वाले इस किसान भवन न केवल कांफ्रेंस हॉल, बेसमेंट होंगे बल्कि इसमे करीब 25 से 30 कमरे भी होंगे और ये कमरे हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगें। काबिलेगौर है कि इस "किसान भवन" मे हर तरह की सुविधा किसानों को मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी !
वहीँ उन्होंने भाजपानीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को अपने हितों के लड़ रहे किसानों से कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि वो तो बड़े उद्योगपति घरानों अडानी और अम्बानी को फायदा पहुँचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है । आलमजीत सिंह मान ने कहा कि आज पूरा देश किसानों के समर्थन में खड़ा है और भाजपा नेता इस खालिस्तानी और विपक्षी दलों का प्रोपेगंडा बता रहे है।
No comments:
Post a Comment