By 121 News
Chandigarh Dec. 25, 2020:- तंबाकू की खपत और इसके स्वास्थ्य में पडऩे वाले प्रभाव के प्रति उपभोक्ताओं की चिंता को देखते हुए, नई दिल्ली स्थित एनजीओ कंज्यूमर वॉयस ने हरियाणा सरकार से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हरियाणा में तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस को अपनाने का आग्रह किया है।
इस मौके पर कंज्यूमर वॉयस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष सन्याल ने बताया कि भारत में एक लाख लोगों की मौत धूम्रपान के कारण होती है, 200,000 से अधिक सेकंड हैंड स्मोक एक्सपोजऱ के कारण, और 350,000 से अधिक धूम्रपान रहित तंबाकू के उपयोग के कारण होती हैं। हम वेंडर लाइसेंसिंग जैसे तंत्र को अपनाकर तंबाकू के उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं जो तंबाकू उत्पादों की बिक्री को प्रतिबंधित करता है। इससे तंबाकू के जोखिम में कमी आएगी।
जीएटीएस(गेट्स) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य के तमाम वयस्कों में या तो 24 फीसदी धूम्रपान करते हैं या धूम्रपान रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं।
उन्होंने कहा, वेंडर लाइसेंसिंग एक दुकान, फुटपाथ स्टैंड, एक पुशकार्ट या एक मोटर वाहन से तंबाकू की टेंजिबल रिटेल सेल्स में संलग्न होने के लिए व्यवसाय को अधिकृत करता है। ये नगरपालिकाओं के साथ पंजीकृत होंगे और कोपटा विनियमों का पालन करेंगे। नगर निकायों को विक्रेताओं को तंबाकू उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन को प्रतिबंधित करने और बच्चों और युवाओं की सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसिंग तंत्र सुनिश्चित करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment