By 121 News
Chandigarh Oct. 29, 2020:- किन्नर समुदाय के लोग महंत व उनके चेले डर के साये में जिंदगी जीने को हुए मजबूर हो चुके हैं क्योंकि राजनीतिक दबाव, पुलिस की मिलीभगत एवं नाजायज हथियारों के जोर पर कब्जा करने के लिए गुंडागर्दी का मामला मोहाली जिले के खरड़ में सामने आया है | जिसमें महंत पूजा व गुरु बीबी जीत कौर एवं उनके चेलों महंतो पर ज्योति डासर, राजेश मलिक, साजन, अरुण जैन व अन्य कई लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है ओर उस को इतनी बुरी तरह मारा गया के कुछ महंत वह उनके चेले गंभीर रूप से जख्मी हो गए जो के जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है और जिनका इलाज खरड़ सरकारी हस्पताल में चल रहा है जब इस बारे में पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न कर उक्त आरोपियों पर पुलिस प्रशासन मेहरबान नजर आया |
महंत पूजा एवं गुरु बीबी जीत कौर व उनके चेले ओर महंतो को जान से मारने की धमकियां निरंतर आ रही है | इस बारे में महंत पूजा व उनके चेले महंत इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्योति डासर, राजेश मलिक, साजन और अरुण जैन के विरुद्ध गुहार लगा चुके हैं | परंतु इंसाफ की कोई किरण नजर नहीं आ रही | यदि उक्त आरोपियों पर खरड़ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई ना की गई तो मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा ओर खरड़ पुलिस स्टेशन को पूरे किन्नर समाज के लोगो दुआरा घेराव किया जाएगा |
आज चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महंत पूजा ने बताया कि उक्त आरोपियों पूजा डासर, राजेश मलिक, साजन, अरुण जैन एवं अन्य कई लोगों ने दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को उन पर एवं उनके चेले पर खरड़ में जानलेवा हमला किया था | जिस बारे में चेलों वह महंत शिकायत करने के लिए डीएसपी ऑफिस जा रहे थे | तभी रास्ते में उक्त आरोपियों एवं अन्य बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया | जिसमें उनके कुछ चेले ओर महंत गंभीर रूप से जख्मी हो गए | जिन का इलाज सिविल अस्पताल खरड़ में चल रहा है |
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के पास नाजायज तेजधार हथियारों के अतिरिक्त पिस्तौल भी हैं जिन्हें दिखाकर वो लोग हमारा इलाका/क्षेत्र खाली करवाने हेतु अकसर मुझे वह मेरे महंतो को जान से मारने की धमकियां देते रहते हैं | उन्होंने बताया की पहले भी सन 2008 में ज्योति डासर के ड्राइवर राजेश मलिक द्वारा यूपी स्थित फर्रुखाबाद के फर्जी डॉक्टर द्वारा लिंग परिवर्तन करवा कर उसका इल्जाम मुझ पर (महंत पूजा) व गुरु बीबी जीत रानी के पर लगाया था | जो कि नाजायज व झूठा मामला था | उन्होंने बताया कि यह मामल उक्त आरोपियों ने मात्र मेरा क्षेत्र खाली करवाने हेतु किया था उन्होंने सोचा की महंत पूजा तो जेल चली गई वह बाहर नहीं आएगी और हम इसके इलाके पर कब्जा कर लेंगे ।
महंत पूजा के अनुसार उक्त आरोपी उन्हें व उनके महंतो को जान से मारने की धमकियां देते रहते हैं इसलिए इन आरोपियों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर हमें सुरक्षा प्रदान की जाए ओर अगर हमारा कोई भी जानी वह माली नुकसान होगा तो उसके लिए खरड़ पुलिस और ऊपर दिए सभी लोग जिमेवार होंगे |
वहीँ जब ज्योति से इस बारे में बात की गयी तो महंत पूजा व अन्य द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया ।
No comments:
Post a Comment