By 121 News
Chandigarh August 27, 2020:- चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर सेकेंद्रीय सरकार और नगर सांसद किरण खेर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किरन खेर के घर की तरफ कूच करने का प्रयास किया। जहां पुलिस ने उन्हें रोक गिरफ्तार कर लिया।
रोष प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ना सिर्फ नारेबाजी की बल्कि छात्र विरोधी नीतियों के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। अपने प्रदर्शन स्वरूप वो सेक्टर 7 स्तिथ सांसद किरण खेर के घर का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने वहीं बैरिकेड लगा रोक दिया। जिसके बाद उनकी पुलिस के जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। युवा कांग्रेस के ये कार्यकर्ता जे ई ई और नीट की परीक्षा को रद्द करवाने के लिए विरोध मैं प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि कोरोना वायरस अब अपने पीक पर है इस दौरान स्टूडेंट की जिंदगी को जोखिम में ना डाला जाए और यह परीक्षाएं अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी जाएं। युवा कांग्रेस को इन कार्यकर्ताओं को न सिर्फ पुलिस ने रोका बल्कि सावधानी बरतते हुए इन्हें हिरासत मे भी ले लिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। बता दें कि इन परीक्षाओं का विरोध कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव आशीष गजनवी ,जानु मालिक, सुखदेव सिंह, विनायक बंगीय,रवि पराशर,धीरज गुप्ता,नरिंदर गांधी, आशु चौधरी को गिरफ्तार कर पर्चा दर्ज किया गया। ने कहा, ''भारत में कोविड-19 महामारी विकराल रूप ले चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री, कुछ अन्य केंद्रीय मंत्री और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार का जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित न करना समझ से परे है। हमारी मांग है कि छात्र हित में केंद्र सरकार को इन परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि लाखों छात्रों के जीवन को खतरे में डालकर परीक्षा लेना गैर जरूरी कदम है।
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष गजनवी ने कहा छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी उनका कहना था कि कोरोना वायरस का यह पिक है इस दौरान स्टूडेंट की जिंदगी को जोखिम में ना डाला जाए और यह परीक्षाएं अगले साल ली जाएं। ।
आपको बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है और यह परीक्षाएं रद्द करने की बात कर रही है हालांकि अभी ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment