By 121 News
Chandigarh July 24, 2020:-ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली तीनों की हम बात करें तो पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर अब चंडीगढ़ पुलिस ने बॉर्डर एरिया जीरकपुर और पंचकूला से आते हुए वाहनों की पूछताछ करनी शुरू कर दी है, जिसके कारण बॉर्डर एरिया पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई दिखाई दे रही है। दरअसल पिछले दिनों यह देखा गया था कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और यह सब इसलिए हो रहा है कि वाहनों का और लोगों का आना बदस्तूर जारी है । जिनमें से कई लोग बिना परमिशन के और बिना किसी वजह के सिटी में आ जा रहे हैं। जिसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और बिना मास्क के जो लोग आ रहे थे, उनके चालान काटे गए इतना नहीं पुलिस के द्वारा जो भी व्यक्ति बॉर्डर एरिया से सिटी के अंदर आता है, उसका पूरा ब्यौरा लिया जाता है। उसकी रजिस्ट्रेशन की जाती है कि वह आखिरकार आ कहां से रहा है और कहां जा रहा है और अगर उसके पास परमिशन नहीं होती है तो उसे वापस भी भेज दिया जाता है।
यही सब पंचकूला पुलिस ने बॉर्डर से चण्डीगड की और आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की इस दौरान कई यों के चालान भी काटे गए और लोगों को जो बिना परमिशन के यहां वहां घूम रहे थे उन्हें वापस भेजा गया।
दरअसल पुलिस को अभी सख्ती और करनी पड़ेगी क्योंकि कोरोना के किस तरह से ट्राइसिटी में बढ़ रहे हैं उसकी सिर्फ एक ही वजह है लगातार लोगों का बाहर से आना अगर सख्ती बरती जाती है तो यह केसों में भारी कमी देखी जाएगी।
No comments:
Post a Comment