By 121 News
Chandigarh July 20, 2020:- पिपली वाला टाउन मनीमाजरा में बीती 17 जुलाई को तीन घरों में लगभग 21 लोगों को होम क्वार्टआइन किया गया था। यहां आये स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर एक 84 वर्ष आयु की महिला को किट उठाने के लिए कहा। उनके मना करने पर किट को वही फेंक गए।
इस तरह किट को खुले में गिराने से वार्ड नं 26 में कोरोना का फैलने का खतरा बढ़ गया है व स्थानीय निवासी दहशत में हैं। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एंटी करप्शन सोसायटी के पदाधिकारियों परवीन शर्मा व नीरज शर्मा ने यह जानकारी वार्ड पार्षद विनोद अग्रवाल को दी। विनोद अग्रवाल के दखल के कारण 24 घण्टे गुजर जाने के बाद उपरोक्त किट को हटाया गया।
इसकी जानकारी देते हुए विनोद अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही से कोरोना फैल सकता है।
विनोद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना उन्मूलन के लिए तैनात कर्मचारियों को सावधानी से काम करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment