Tuesday, 28 July 2020

गौशाला में बांटी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक इम्म्युनिटी बूस्टर दवाईयां: गौभक्तों में मास्क-सैनिटाइजर बांट कोरोना के प्र

By 121 News

Chandigarh July 28, 2020:-कोरोना की महामारी जिस कदर बढ़ती जा रही है और दिन दिन अपने पैर पसार रही है।उस कदर इस बीमारी के बारे में कई उपचार भी हैं। इसके बारे में लोगों को नहीं पता। वहीं चंडीगढ़ की ही बात करें तो चंडीगढ़ में ही कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे हर कोई सकते में है। ऐसे में जन साधारण को कोरोना से हानि के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेक्टर 45  स्थित गौरी शंकर सेवा दल गौशाला  के प्रधान रमेश निक्कू की उपस्थिति में समाजसेवी संस्थाओं ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रविन्द्र सिंह बिल्ला और लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली उनकी टीम की ओर से एक बेहतर प्रयास किया गया है। जिसके अंतर्गत गौशाला में इन संस्थाओं की ओर से लोगों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक टेबलेट "गिलोय घन वटी"  और  होम्योपैथिक दवाई "आर्सेनिक-30" को वितरित किया गया। इस होम्योपैथिक दवाई को आयुष मंत्रालय द्वारा गुणकारी बताया गया है। वहीं ईस मौके मास्क और सैनिटाइजर भी लोगों में बाँटे गए। होम्योपैथिक डॉक्टर सोनाली चुघ ने इस मौके लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण और इससे बचाव के प्रति जागरूक किया।

इसी के साथ साथ गौशाला की ओर से लोगों में मास्क और गोमूत्र अर्क वितरित किया गया। गोमूत्र अर्क जिससे लोगों की पेट संबंधी बीमारियां ठीक हो रही हैं और इसके लेने से ओर भी कई फायदे हैं जिसे गौशाला की ओर से खुद तैयार कर लोगों मे वितरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर पंजाब स्टेट अवार्डी समजसेवी आलमजीत सिंह मान, शशि बाला, नीलम गुप्ता, रेना, प्रियंका और अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment