Friday, 17 July 2020

चंडीगढ़ सेक्टर 46 में डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग: दमकल विभाग की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

By 121 News
Chandigarh July 17, 2020:-चंडीगढ़ के सेक्टर 46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन आग लगने के चलते उठे धुएं पर पार पाना अभी जरा मुश्किल हो रहा है।दुकान में जिस तरह से धुंआ भरा हुआ है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी। फिलहाल, नुकसान कितना हुआ है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।धुंआ छटने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा। बताया जाता है कि सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा स्टोर नाम की दुकान पर आग लगी।दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ फौरन मौके के लिए रवाना हो गए और वहां पहुचंकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था।फिलहाल, पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है।प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक के अनुसार उन्हें सवेरे सूचना मिली कि उनकी दुकान पर आग लग गयी है। दुकान पर आकर देखा तो आग काफी जोर से फैल रखी थी और दुकान में सब तरफ धुआं ही धुआं हो रखा था। नुकसान कितना हुआ है उसका आकलन आग पूरी तरह से शांत होने के बाद ही हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment