Friday, 12 June 2020

तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी"ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Zirakpur June 12, 2020:-अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपल्क्ष पर ढकोली स्थित "तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी" की चैयरपर्सन 'डॉक्टर र्सवजीत कौर ने अपने मानवीय पक्ष का अनुसरण किया। तथा बच्चों से अमानवीय श्रम करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की वकालत करते हुए हरेक बच्चे के लिए बेहतर बचपन व सुखद भविष्य की कामना की। तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से सरकारी स्कूल में पड़ने वाली लड़कियों को सेनटरी नैपकिन, हैंड सैनीटाइजर, फेस मास्क व इम्यून सिस्टम बढ़ाने वाली दवाएं भी गई। मैडम ने भी अगली बार उपरोक्त चीजों के साथ हाथ धोने का साबुन और टुथब्रश भी देने का वादा किया। इस मौके पर मंजू अनेजा, लक्की रावल, एडवोकेट परमजीत कौर, मनमीत, रेखा कालिया, हरमीत कौर, नितेश विज, राजेश वशिष्ठ, सुरेन्द्र गोयल व नीलम सिंह(पंजाब एडवाइजर "तथास्तु सोसायटी"), भी मौजूद थे। अपने संदेश में डाक्टर र्सवजीत कौर ने कहा कि समाज के हर सदस्य की न केवल नैतिक ओर सामाजिक बल्कि मानवीय जिम्मेदारी है कि जरूरत मंद की मदद करने में अपनी सामर्थ्यनुसार बढ़चढ़ कर हिस्सा ले तथा समाज के प्रति योगदान सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment