Friday, 26 June 2020

मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स निवासी लावारिस गाड़ियों की भरमार से हुए परेशान

By 121 News
Chandigarh June 26 2020:- चंडीगढ़ मॉडर्न हाउसिंग बोर्ड कंपलेक्स सेक्टर 13 निवासी वहाँ पर खड़ी लावारिस गाड़ियों से बेहद परेशान हो रखे है। इन गाड़ियों की वजह से न केवल क्षेत्र निवासियों को पार्किंग की समस्या आ रही है, बल्कि इसके पीछे आपराधिक तत्वों के संलिप्त होने की भी आशंका भी लग रही है।
 मॉडर्न हाउसिंग बोर्ड कंपलेक्स सेक्टर 13 की रेजिडेंट वेलफेयर के प्रेसिडेंट कर्नल गुरु सेवक सिंह ने लावारिस गाड़ियों के बारे में बताया कि कई दिनों से यह लावारिस गाड़ी यहां खड़ी हुई है कोई इसका वारिस नहीं है और हमें डर है कि कहीं यह कोई क्राइम कर कर यहां छोड़ ना गया हो। गुरसेवक सिंह ने बताया कि  
इस बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी सूचित किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।
 में गभग 60 एकड़ के एरिया में 3000 के लगभग लोग रहते हैं। निवासियों को डर सता रहा है कोई क्राइम करके यहां छोड़ ना गया हो और हम चाहते हैं कि इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई हो।

No comments:

Post a Comment