Sunday, 21 June 2020

भारत-चीन सीमा टकराव: वीर सैनिकों की स्मृति में प्रार्थना सभा एवं101 दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की


By 121 News

Chandigarh June 21, 2020:-भारतीय जनता पार्टी मंडल 20 द्वारा मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भारत-चीन सीमा पर हुए टकराव में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति में प्रार्थना सभा एवं 101 दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।   इस अवसर पर पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, सुभाष मौर्यअंकुश गुप्ता, दीपक शर्मा, ललित गाबा, गौरव ठाकुर, सुशील पांडेय, शिव राणा, गुरमीत सिंह मन्नी, मनदीप घुम्मन, विराज मौर्य, मनदीप, विशाल, सौरव, अमित, मुकेश चैनलिया, परमजीत लकी, जेम्स, विकास, जुबिन, प्रदीप सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे। 

पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की चिंता करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा हेतु अभूतपूर्व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए गलवान घाटी में अनेक चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा और अपने प्राण न्योछावर कर दिए।  माँ भारती के ऐसे वीर  सपूतों के कारण ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं।     उन्होंने कहा की चीन 1962 वाली गलती दोहराये वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।  ये 1962 का भारत नहीं अपितु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला 'नया भारत' है और ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है। 


No comments:

Post a Comment